भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह का नया गाना ‘लइकिन के तेवर’ रिलीज के साथ वायरल हो गया है, जिसमें अक्षरा सिंह का अंदाज़ और उनका यह वीडियो लड़कियों में आत्मविश्वास भरने के भी कोशिश की है और उन्हें उनकी शक्तियों से अवगत कराया है। अक्षरा का यह गाना उनके फैंस के साथ-साथ अन्य भोजपुरी दर्शकों को भी बेहद पसंद आ रहा है। अक्षरा सिंह ने बताया कि “यह गाना आज के दौर में लड़कियों के साथ बेहद प्रासंगिक है। यह गाना महिला सशक्तिकरण को भी समर्पित है। मेरे इस गाने के लिरिक्स बेहद खूबसूरत है ।कहा कि मैं उन लोगों से भी आग्रह करूंगी, जिन्होंने अभी तक मेरा यह गाना नहीं सुना है जरूर इस गाने को सुने।
गाना “लइकिन के तेवर” को अक्षरा सिंह ने अपने सुरीले स्वर और दमदार अंदाज में प्रस्तुत किया है इस गाने का लिरिक्स यादव राज ने बनाया है। म्यूजिक डायरेक्टर रोशन सिंह है। अक्षरा के साथ इस गाने में खालिद पठान नजर आ रहे हैं। डायरेक्टर महेश बेंकट हैं। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं ।