Blogभोजपुरी

भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू’ का ट्रेलर रिलीज

भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू' का ट्रेलर रिलीज

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी और रानी चटर्जी की नई फिल्म ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में जहां देवरानी-जेठानी खट्टी-मीठी नोकझोंक देखने को मिलेगी वहीं उनके बीच की गहरी दोस्ती भी नजर आएगी। फिल्म में काजल राघवानी और रानी चटर्जी लीड रोल में हैं, वहीं अंशुमन सिंह राजपूत, जय यादव, मनोज टाइगर, किरण यादव और प्रेम दुबे ने उनका साथ दिया है। फिल्म के मंजुल ठाकुर डायरेक्ट है जबकि फिल्म में म्यूजिक ओम झा का है। काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी और लिखा था, ‘इंतजार हुवा खत्म बस कल सवेरे आ रही है असली जेठानी और देवरानी बड़की बहु छोटकी बहु लेकर कल.’ आज सुबह रानी चटर्जी ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर जानकारी शेयर कियाह है। लिखा, ‘बड़की बहू छोटकी बहू का ट्रेलर आ गया है.। ट्रेलर को यूट्यूब पर रिलीज किया है।

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस