भोजपुरी

Bhojpuri Dance: रानी चटर्जी और रवि किशन का डांस सिनेमाघरों में मचाया था धमाल

Bhojpuri Dance: रानी चटर्जी और रवि किशन का डांस सिनेमाघरों में मचाया था धमाल

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्‍टार रवि किशन जहां अब फिल्‍मों से ज्‍यादा राजनीति पर ध्‍यान लगा रहे हैं, वहीं रानी आज भी भोजपुरी पर्दे पर धमाल मचा रही हैं। वही रानी चटर्जी अब पर्दे पर कम नजर आती हैं, लेकिन एक दौर वह भी रहा है, जब उनकी फिल्‍मों का बोलबाला था। जब फिल्‍म में रानी चटर्जी भले लीड रोल में ना हो, लेकिन उनके एक आइटम सांग फिल्‍म के हिट होने की गारंटी होती थी।

वैसे तो रानी चटर्जी ने एक से बढ़कर बेहतरीन गानों में काम किया है। लेकिन फिल्‍म ‘देवरा बड़ा सतावेला’ में रवि किशन के साथ उनकी जोड़ी पर एक बेजोड़ गाना फिल्‍माया गया। इस गाने के बोल हैं ‘बबुनी जीन्‍स पहिरले बानी’, रानी के फैंस के बीच यह गाना आज भी फेवरेट है। इस गाने को यूट्यूब पर ‘वेब म्‍यूजिक’ चैनल पर 48 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

आलोक कुमार और कल्‍पना की दिलकश आवाज से सजे इस गाने के बोल श्‍याम देहाती ने लिखे हैं। झूमने पर मजबूर कर देने वाला झन्‍नाटेदार संगीत मधुकर आनंद का है। गाने में रानी चटर्जी और रवि किशन की गजब की केमिस्‍ट्री है। रवि किशन जींस पेंट में रानी को देखकर फिदा हैं। वह उनके फिगर की तारीफ कर रहे हैं। रानी भी इतरा रही हैं और कहती हैं कि उनकी अदा कातिलाना है।

यह फिल्‍म जब रिलीज हुई थी, तब सिनेमाघरों में इस गाने पर खूब सीटियां बजी थीं

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस