इस समय हर कोई भयंकर गर्मी से परेशान है। इस गर्मी में न पंखा न कूलर काम कर रहा है। तो ऐसे में माही श्रीवास्तव भी इस गर्मी से काफी परेशान हैं। वो अपने पति से एसी की डिमांड करती हैं। बता दें कि माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव अपना एक और नया गाना लेकर आए हैं। इस गाने का टाइटल ‘घर में लगा द ना एसी बलम’ है। इस गाने ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। ‘कुछ ऐसे हैं गाने को बोलमाही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का गाना ‘घर में लगा द ना एसी बलम’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के बोल इतने बेहतरीन है कि हर किसी की जुबान पर चढ़ रहा है। ‘घर में लगा द ना एसी बलम’ गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव बेड पर लेटी हुई करवट बदल रही है और गर्मी से निजात पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन उन्हें एक पल को भी चैन नहीं पड़ता। वो पूरी तरह से पसीने से भीगी नजर आ रही हैं। ऐसे में वह अपने पति से कहती हैं, ‘चुअत पसीना राजा टप टप, भीज जाता साड़ी करे चप चप, राजा गर्मी राजा मुआतानी हम, एसी बलम एसी बलम, घर में लगा द ना एसी बलम, बेच द भले न मवेशी बलम, ‘घर में लगा द ना एसी बलम…।’ गाने में माही हमेशा की तरह ही बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गाने में इन लोगों ने दिया साथ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी गाने ‘घर में लगा दी एसी बलम’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने अपनी आवाज में गाया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव अपनी अदाओं से सबका दिल जीत रही हैं। बता दें, इससे पहले भी कई गानों में गोल्डी और माही की जोड़ी धमाल मचा चुकी है।
Related Articles
Check Also
Close









