भोजपुरी

रोमांस-एक्शन-कॉमेडी भोजपुरी ये फिल्म OTT पर फ्री में देखें

रोमांस-एक्शन-कॉमेडी भोजपुरी ये फिल्म OTT पर फ्री में देखें

भोजपुरी इंडस्ट्री अश्लीलता के जाना जाता था। चाहें गाने हो या फिल्में हर जगह अश्लीलता परोसी जाती थी। लेकिन भोजपुरी सिनेमा में भी काफी बदलाव भी देखने को मिल रहा है।अब भोजपुरी इंडस्ट्री अपने कंटेंट पर काम कर रही है और सही चीजे दर्शकों को दिखा रही है। ऐसी ही कुछ बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप ओटीटी पर फ्री में देख सकते हैं।
‘बड़की बहू छोटकी बहू’

रानी चटर्जी और काजल राघवानी की फिल्म ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ ने सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया है।इनकेअभिनय की खूब तारीफ की जा रही हैं. इस फिल्म एंटर 10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। अभी आपको फिल्म का फर्स्ट पार्ट देखने को मिल जाएगा और कुछ समय बाद पूरी फिल्म को जारी कर दिया जाएगा।

‘सास भी कभी बहू थी’
https://youtu.be/Ot_oz8H5Jts
फिल्म ‘सास भी कभी बहू थी’ यह फैमिली कॉमेडी ड्रामा शानदार फिल्म है, जिसमें आदित्य ओझा, संचिता बनर्जी, किरण यादव और संजय पांडे जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। इसे आप B4U Bhojpuri से यूट्यूब पर देख सकते हैं।इस फिल्म को अब तक दो करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
‘प्रेम की पुजारन’

खेसारी लाल यादव, यामिनी सिंह और रक्षा गुप्ता की शानदार फिल्म ‘प्रेम की पुजारन’ भी यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. इस फिल्म को महीने भर पहले कैप्टन वॉच हिट्स के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था।यह एक फैमिली ड्रामा और रोमांटिक फिल्म है, जिसमें खेसारी लाल की लव स्टोरी आपको खूब हंसाएगी भी और रुलाएगी. फिल्म को एक महीने में 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
‘शादी बाय चांस’
https://youtu.be/W5kVL-ol9eQ
भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म ‘शादी बाय चांस’ को पिछले महीने एंटर 10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस प्रियंका रेवड़ी और दिवंगत एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे नजर आ रही हैं. इसके अलावा फिल्म में यामिनी सिंह का कैमियो भी है. फिल्म की कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है. यूट्यूब पर इस फिल्म को 69 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
‘साजन’
https://youtu.be/yirGIN4sMy0
आम्रपाली दुबे और प्रवेश लाल यादव की पहली भोजपुरी फिल्म ‘साजन’ को आप निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इस फिल्म में पहली बार दोनों साथ नजर आ रहे हैं, जिसमें उनके साथ संजय पांडे भी नजर आ रहे हैं. साथ ही फिल्म में दिवंगत एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का कैमियो भी है. ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिस पर अब तक साढ़े सात मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस