फिल्म ‘बलमु के हिपिया’ का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं। इसका गाना को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। जो इंटनेट पर रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है और लोगों को यह गाना काफी पसंद भी आ रहा है। इनकी जोड़ी ने एक साथ मिलकर एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। वही इस गाने को भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने गाया है।
गाने में निरहुआ और आम्रपाली फिल्म देख रहे होते हैं। और निरहुआ उठकर घर चले आते हैं और आम्रपाली भी उनके पीछे पीछे चली आती हैं इसके बाद आम्रपाली दुबे अपने पति निरहुआ से कहती है कि उड़ेला फर फर बहे पुरवइया…चश्मा पहिरी जब लेले अंगड़ाया….उड़ेला फर फर बहे पुरवइया…चश्मा पहिरी जब लेले अंगड़ाया…दिलवा में गोली दाग है…राजा जी के हिपिया हीराउआ से हैपी लागे है…। गाने में जहां दोनों ग्रामीण भेषभूषा में नजर आते हैं तो वही दूसरे ही सीन में मॉर्डन अवतार में दिखाई देते हैं।आम्रपाली अपनी अदाओ से दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रही है। गाने को शिल्पी राज ने गाया है, गाने के प्रचारक ब्रजेश मेहर, वही इसके लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है
भोजपुरी सिनेमा के चाहने करोड़ो लोग होगें।सपुर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की जोड़ी खबू लोगो को पंसद आती है। दोनों का जब भी कोई गाना साथ में आता है तो वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो जाता है। भोजपुरी इंडस्ट्री में धूम मच जाता है।