नयी फिल्म ‘संयोग’ की, तो यह पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है, जिसकी कहानी विदेशी धरती से शुरू होती है. ट्रेलर में निरहुआ वही चिर-परिचित देशी अंदाज में हाथ में अटैची लिये एयरपोर्ट पर नजर आते हैं, जहां उनकी मुलाकात आम्रपाली से होती है।. धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आते हैं और इनकी दोस्ती प्यार में बदल जाती है. आगे कहानी में कई मोड़ आते हैं। फिल्म में रोमांस, इमोशन, एक्शन औ गीत-संगीत. इसमें आम्रपाली ने एक बार फिर बेजोड़ प्रदर्शन किया है। आने वाले दिनो यह जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाने वाली है.
फिल्म ‘संयोग’ के निर्माता अभय सिन्हा हैं और निर्देशक अनंजय रघुराज हैं. जबकि सह-निर्माता अनिल कुमार सिंह हैं. फिल्म को लेकर निर्माता अभय सिन्हा कहते हैं कि हमेशा से हमारी कोशिश भोजपुरी दर्शकों के लिए साफ-सुथरी मनोरंजक फिल्में लाने की रही है. इसी कड़ी में ‘संयोग’ एक बेहतरीन फिल्म बनी है। वहीं पीआरओ रंजन सिन्हा के अनुसार, फिल्म में निरहुआ व आम्रपाली के अलावा संजय पांडे, अनीता रावत, संजीव मिश्रा, सूर्या द्विवेदी, जे नीलम, संतोष पहलवान मुख्य भूमिका में हैं. पटकथा लेखक व गीतकार अरबिंद तिवारी हैं. संगीतकार साजन मिश्रा व शुभम तिवारी हैं. कोरियोग्राफी एमके गुप्ता (जॉय) का है