भोजपुरी

लाल साड़ी के बाद सौतनिया की साड़ी की धूम

लाल साड़ी के बाद सौतनिया की साड़ी की धूम

शिल्पी राज और राकेश मिश्रा का सौतनिया के साड़ी सॉन्ग जमकर वायरल हो रहा है । वहीं माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का पिया काली साड़ी भी रील के लिए एकदम परफेक्ट बन पड़ा है। भोजपुरी इंडस्ट्री में लोकल म्यूजिक और थीम बहुत पसंद की जाती हैं। मौजूदा समय में साड़ी पर बेस्ड गानों की धूम मची हुई है। गुलाबी साड़ी तो पूरे देश में वायरल हुआ था । इसके बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में मैरून साडी सॉन्ग ने दर्शकों, श्रोताओं को जमकर गुदुदाया है । वहीं इंडस्ट्री की टॉप सिंगर शिल्पी राज का “सौतनिया के साड़ी” जमकर वायरल हो रहा है । इसमें उनके साथ राकेश मिश्रा ने अपना स्वर मिलाया है। निरहुआ और आम्रपाली दुबे का वायरल हुआ मरून साड़ियां में सॉन्ग भोजपुरी मूवी फसल का एक गाना मरून कलर साड़ियां इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ था। आम्रपाली दुबे और निरहुआ की रोमांटिक केमेस्ट्री ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है।

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस