भोजपुरी

रानी चटर्जी 44 साल की उम्र में मचाया गदर वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने

रानी चटर्जी 44 साल की उम्र में मचाया गदर वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने

Bhojpuri Rani Video : सुपरहिट अ​भिनेत्री रानी चटर्जी वह भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में अपनी डेब्‍यू फिल्‍म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ ने रानी ने जो धमाकेदार शुरुआत की, उनकी गजब की अदाकारा तो हैं ही, एक बेहतरीन डांसर भी हैं। रानी के आइटम डांस नंबर्स वन हैं। वैसे, 44 साल की उम्र में भी रानी किस कदर गर्दा उड़ाती हैं, इसकी एक झलक आपको इस गाने ‘जोबनिया जलेबी’ में देखने को मिल रही है।
रानी चटर्जी का यह म्‍यूजिक वीडियो फिल्‍म्‍स एंड म्‍यूजिक’ के बैनर तले दो साल पहले रिलीज किया गया था। रानी के करियर में यह गाना अहम है, क्‍योंकि इसमें उन्‍होंने बॉलीवुड की मशहूर सिंगर रेखा राव और हुमा सईद के साथ काम किया है। इस गाने में देसी अंदाज तो है ही, यह भोजपुरी, हिंदी और राजस्‍थानी का मजेदार मिक्‍स है। गीत के बोल सोनू सिंह ने लिखे हैं, जबकि इसके रैप को यश मखीजा ने लिखा है। संगीत डीजे सेजवुड का है।

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस