भोजपुरी

रितेश और शिल्पी राज का होली गीत ‘होली में दिलवा करे धक धक’ रिलीज

रितेश और शिल्पी राज का होली गीत 'होली में दिलवा करे धक धक' रिलीज

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का होली के हुड़दंग से भरपूर होली गीत ‘होली में दिलवा करे धक धक’ लांच हुआ है।जिसे फैंस काफी पंसद कर रहे है।इस गाने को रितेश पांडे ने सिंगर शिल्पी राज के साथ होली की मस्ती के साथ गाया है, जो सुनने में बहुत ही अच्छा लग रहा है। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस होली गीत में जीजा साली की मस्ती और होली का हुड़दंग दिखाया गया है. इसके वीडियो में रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव की जीजा साली की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। इस होली गीत को लोग काफी पंसद कर रहे है। वीडियो में रितेश पांडे अपने ससुराल पहुंचते हैं और साली से मिलते ही होली खेलने लगते हैं. और फिर शुरु होती है होली की मस्ती और होली के हुड़दंग।

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस