भोजपुरी

रितेश पांडेय का नया गाना ‘रुमाल वाला बीन’ करायेगा नागिन डांस

रितेश पांडेय का नया गाना ‘रुमाल वाला बीन’ करायेगा नागिन डांस

भोजपुरी के स्टार सिंगर रितेश पांडेय का नया एक ऐसा गाना रिलीज हुआ है। जिसके धुन पर आप झूमने को मजबूर हो जायेंगे। यह गाना ‘रुमाल वाला बीन’ शादी-ब्याह में इस गाने की बहुत मांग होती है। ‘नागिन धुन’ के बिना बारातियों के अरमान पूरे ही नहीं होते. इसी सीन से कॉन्सेप्ट लेते हुए भोजपुरी के धमाल गायक रितेश पांडेय लगन स्पेशल गाना ‘रुमाल वाला बीन’ लेकर आये हैं, जिसे आप नागिन धुन का अपडेटेड वर्जन कह सकते हैं.
रितेश पांडेय कहते हैं कि अक्सर शादियों में नगीन धुन की डिमांड होती है. हमलोगों ने भी मुंह में रुमाल दबा कर डांस किया है. इसी आइडिया पर हम ये मजेदार गाना ‘रुमाल वाला बीन’ लेकर आये हैं. यह गाना लोगों को झूमने पर मजबूर कर देगा. इस गाने में नवोदित अभिनेत्री श्वेता म्हारा ने उम्दा अदाकारी निभायी है।

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस