आज के समय में भोजपुरी गाने खूब सुने जा रहें हैं, कोई भी त्योहार हो, फंक्शन हो जब तक भोजपुरी गाने बजते नहीं हैं, तब तक मानों त्योहारों की रंगत नहीं बढ़ती। भोजपुरी गाने जबरदस्त धमाल मचाते हैं, सिर्फ देश भर में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी भोजपुरी गाने खूब सुने जाते हैं। इसी बीच भोजपुरी का एक हाट गाना तेजी से वायरल हो रहा है, “कंबले ठंडाके राखी जवानी पानी में” है। भोजपुरी की दुनिया में एक से एक बोल्ड गाने हैं और उसी में से एक गाना “कंबले ठंडाके राखी जवानी पानी में” है, इस गाने को एक कपल पर फिल्माया गया है, कभी पानी दोनों रोमांस कर रहें हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
लवली काजल का नया गाना चाउमीन रिलीज यूट्यूब पर मचाया धमाल30 January 2024









