भोजपुरी सिनेमा की फेमस अभिनेत्री माही श्रीवास्तव के शानदार अदायगी से जब भी कोई भोजपुरी गाना आता है तो धमाल मचा जाता है। वहीं गायिका शिवानी सिंह की मधुर आवाज में गाना हर किसी का मन मोह लेता है. ऐसे में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी ने सिंगर शिवानी सिंह की सुरीली आवाज में भोजपुरी लोकगीत ‘रे दइया’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जिसे लाेग काफी पसंद कर रहे है। गाने के वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने बहुत अच्छा डांस किया है। जिससे दर्शको को काफी पंसद आ रहा है। गाने की वीडियो में माही श्रीवास्तव अपनी सहेलियों से अपने मनचले पति की मनमानी करने की बात बता रही हैं। माही श्रीवास्तव गाने में कहती हैं कि ‘नियत में रहे पियाजी के खोट, नियत रहे बलमुआ के खोट, टूटत त बदन बावे भितरी लs चोट, पीस के छाप लिहनी हरदिया रे दइया, लहे उठे दरदिया, उपरा से भईल सरदिया, दोनिया पिराता रे दइया…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘रे दइया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. सिंगर शिवानी सिंह, एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव हैं. इस गाने को गीतकार बेबी दुबे के लिखे गीत को संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है. वीडियो निर्देशक आर्यन देव, एडीटर मीत जी हैं. डीआई रोहित सिंह ने किया है. मिक्सिंग और मास्टर बंटी राजा म्यूजिक ने किया है. वेडो रिकॉर्ड्स स्टूडियो में रिकॉर्डिंग की गई है. इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के रिलीज किया गया है.