भोजपुरी

भोजपुरी का यह गाना “नाभि में सर्दी कमर में बुखार” यूट्यूब पर मचा रहा बवाल

भोजपुरी का यह गाना "नाभि में सर्दी कमर में बुखार" यूट्यूब पर मचा रहा बवाल

भोजपुरी इंडस्ट्री में हर तरह के गाने बनाएं जाते हैं । जब भी कोई त्योहार या उत्सव आने वाला होता है तो भोजपुरी सिंगर उसी पर आधारित गाना बना देते है। जिसकी वहज से भोजपुरी इंडस्ट्री की अलग पहचान है। यह इंडस्ट्री अपनी अश्लीलता के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। भोजपुरी का एक बोल्ड गाने के बारे में बताने वाले हैं। गाने का नाम “नाभि में सर्दी कमर में बुखार है” ये गाना यूट्यूब पर बवाल मचा रहा है। यह गाना समर सिंह का है, समर सिंह के साथ वीडियो सॉन्ग में भोजपुरी अदाकारा तोषी द्विवेदी नजर आ रही हैं। तोषी द्विवेदी ने “नाभि में सर्दी कमर में बुखार है। गाने की लिरिक्स आदित्य ने लिखी है, आशीष सत्यार्थी ने वीडियो सॉन्ग को निर्देशित किया है। इस गाने को लगभग 5 मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है।

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस