भोजपुरी इंडस्ट्री की महशूर अभिनेत्री माही श्रीवास्तव किसी परिचय की मोहताज नही है। वह अपने अभिनय और डांस से लोगो का मन मोह लिया है। वह इंडस्ट्री में बहुत ही कम समय में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है।उनका गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं। माही श्रीवास्तव और सिंगर शिवानी सिंह का नया स्पेशल गाना ‘गैस खतम बा’ रिलीज किया गया है. जिसमें माही श्रीवास्तव के एक्सप्रेसशन ने दर्शकों का मन मोह लिया है। इस गाने को ऑफिसियल चैनल पर बार बार सर्च किया जा रहा है.
माही ने भारतीयों की पारंपरिक परिधान पहना है । जिसमें वह काफी खबसूरत लग रही है। वही उनके डांस दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.
‘गैस खतम बा’ को सिंगर शिवानी सिंह ने गाया है. वही इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया हैं. गाने का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है. वही इसका निर्देशन विजहेल ने किया है. इसके कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल का है।