भोजपुरी

गर्मी से राहत दिलाने अरविंद अकेला कल्लू लेकर आये गाना ‘लहसुन मिर्चा के चटनी’तेजी से हो रहा वायरल

गर्मी से राहत दिलाने अरविंद अकेला कल्लू लेकर आये गाना ‘लहसुन मिर्चा के चटनी’तेजी से हो रहा वायरल

तपती गर्मी जहां लोगों के दिलो-दिमाग का 40 के ऊपर पारा चढ़ा गया है, वहीं गायक व अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू गर्मी से राहत दिलाने के लिए ‘लहसुन मिर्चा के चटनी’ लेकर आये हैं। गायिका शिल्पी राज के साथ उनका यह दिल धड़काने वाला म्यूजिक वीडियो यूट्यूब चैनल आइकॉन भोजपुरी बवाल पर रिलीज हो गया है। चटनी का स्वाद इतना चटपटा है कि लोगों को खूब आंनद आ रहा है। जिसके कारण गाना तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लोग बार-बार देखा जा रहा है।्र
अपने नये म्यूजिक वीडियो को लेकर कल्लू कहते हैं कि यह गाना चटनी की तरह चटपटा है. जो इसका स्वाद एक बार चखेगा, वह बार-बार इसे चखना चाहेगा।गायिका शिल्पी राज ने कहा कि गाना ‘लहसुन मिर्चा के चटनी’ को हमने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में गाया है. हमें यकीन है कि यह चटनी आपका मूड बना देगी। पीआरओ रंजन सिन्हा के अनुसार, इस गाने के गीतकार छोटू यादव हैं व संगीतकार रौशन सिंह हैं. इस म्यूजिक वीडियो में कल्लू के साथ खुशी राज की प्यार भरी नोक-झोंक को निर्देशक महेश वेंकट ने बड़ी ही खूबसूरती से निर्देशित किया है

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस