Akshara Singh New Song : भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय गायिका और अभिनेत्री अक्षरा सिंह का नया बोलबम गाना “बाबा नगरिया चल” रिलीज हो गया है. गाने के रिलीज होते ही वायरल होना शुरू हो गया है और सोमवार पर रिलीज इस गाने को सुनकर श्रद्धालु झूमने मजबूर हो जायेंगे। यह गाना भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और दर्शक इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। अक्षरा सिंह ने अपनी सुरीली आवाज से भगवान शिव के भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। उनके साथ इस गाने में रौशन सिंह ने भी अपनी आवाज दी है और दोनों की सुरीली आवाज मंत्रमुग्ध कर देने वाली है। सावन के महीने में कांवड़ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है।









