भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती अब सात जून को रिलीज होगा। जिसे दर्शकों को काफी समय से इंतजार था। पहले कई बार रिलीज डेट स्थागित हो चुकी है।फिल्म में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ अभिनेत्री रति पांडेय और डायना खान नजर आयेंगी।
फिल्म निर्माता रोशन सिंह व निर्देशक प्रेमांशु सिंह की देशभक्ति के रंगों में रंगी इस फिल्म का काफी समय से दर्शकों को इंतजार था। फिल्म पीआरओ शैलेश गिरी व रंजन सिन्हा ने बताया कि बॉलीवुड व साउथ की फिल्मों की तरह इसे पैन इंडिया 250 से ज्यादा स्क्रीन में रिलीज किया जायेगा। इसका ट्रेलर जारी किया था जिसे सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जतायी थी ।
पहले यह फिल्म 22 मार्च 2023 को रिलीज किया जाना था, मगर फिल्म के टाइटल को लेकर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने आपत्ति जतायी थी. बोर्ड का कहना था कि चूंकि इसका टाइटल पहले इसी नाम से आ चुकी बॉलीवुड फिल्म पर है, अत: इसे बदलने की जरूरत है. मगर निर्माता रोशन सिंह ने टाइटल बदलने से साफ इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि जब भोजपुरी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ को सेंसर बोर्ड मंजूरी दे चुका है, तो उनकी फिल्म को क्यों नहीं मिल सकता. इसे लेकर ही मामला बोर्ड के पास लंबित था.
फिल्म में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ अभिनेत्री रति पांडेय और डायना खान मुख्य भूमिका में हैं. निर्देशक प्रेमांशु सिंह मुख्य भूमिकाओं में अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, मीर सरवर, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत नजर आयेंगे.। फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है. संगीतकार ओम झा हैं. गीतकार प्यारेलाल यादव, अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ कृष्णा एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं. डीओपी वासु, कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता, कला राजीव शर्मा का है