भोजपुरीवीडियो

भोजपुरी गायक नीलकमल सिंह का नया गाना “कजरी गावेला कमरिया” रिलीज मचा रहा धमाल

भोजपुरी गायक नीलकमल सिंह का नया गाना "कजरी गावेला कमरिया" रिलीज मचा रहा धमाल

भोजपुरी गायक और एक्टर नीलकमल सिंह का नया गाना “कजरी गावेला कमरिया” रिलीज हुआ है। इस गाने को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है। इस गाने में नीलकमल सिंह के साथ सृष्टि उत्तराखंडी की गजब की केमिस्ट्री दिखी जिसे लोगो ने खूब पंसद किया। गाने को टी-सीरीज हमार भोजपुरी ने रिलीज किया है।

“कजरी गावेला कमरिया” को लेकर नीलकमल सिंह ने कहा कि इस गाने को हमने अलग तरीके से बनाया है जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है। भोजपुरी गाने में नए नए बदलाव हो रहे है। जिसके कारण सबसे अधिक देखा और पसंद किया जा रहा है।
“कजरी गावेला कमरिया” के गायक नीलकमल सिंह और सृष्टि उत्तराखंडी हैं. गीतकार आशुतोष तिवारी हैं. संगीतकर विनय विनायक हैं. निर्देशक बिभांशु तिवारी हैं. रिकॉर्डिस्ट बृजेश बागी और कोरियोग्राफर असलम खान हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. सहायक कोरियोग्राफर नवीन ठाकुर और डीओपी वजीर हैं.

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस