भोजपुरी

Bhojpuri Gana: पवन सिंह का कजरा मोहब्बत वाला गाना यूट्यूब पर मचाया धमाल

Bhojpuri Gana: पवन सिंह का कजरा मोहब्बत वाला गाना यूट्यूब पर मचाया धमाल

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स पवन सिंह जिनकी तुलता बॉलीवुड सुपरस्टार्स सलमान खान और शाहरुख खान से किया जाता है। पवन सिंह के फैंस कुछ इस कदर दीवाने हैं कि शाहरुख खान और सलमान खान को भी भूल जाते है। । पवन सिंह की एक झलक देखने के लिए फैंस टूट पड़ते हैं। पॉवर स्टार सिर्फ देश भर में ही नहीं, बल्कि विदेशो में भी बहुत पॉपुलर है। उनके गाने और फिल्में जबरदस्त धमाल मचाते हैं, इसी बीच पवन सिंह का एक गाना “कजरा मोहब्बत वाला” रिलीज हुआ है, जो यूट्यूब पर बहुत अ​धिक ट्रेंड कर रहा है।
यह गाने का भोजपुरी वर्जन है। पॉवर स्टार संग “कजरा मोहब्बत वाला\” गाने में भोजपुरी अदाकारा शुभाश्री नजर आ रहीं हैं, जिन्होंने गाने में अपनी कमाल की हॉटनेस दिखाई है। पवन सिंह और शुभाश्री ने इस गाने में दर्शक झूम उठे हैं, इसे इतना पसंद किया जा रहा है कि दर्शक इस गाने को चाहे जितनी भी बार सुन रहें हैं बोर नहीं हो रहें हैं।
इस गाने को रिलीज हुए सिर्फ एक दिन हुए हैं और अभी ही ये गाना नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को अब तक 4.4 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। पवन सिंह के साथ शिल्पी राज ने गाने को अपनी जबरदस्त आवाज दी है, लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखें हैं जबकि म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने कंपोज किया है।

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस