भोजपुरी फिल्म के मशहूर अभिनेता और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू व सुरों की मल्लिका शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना “बंदूक” की गूंज रिलीज के साथ खूब वायरल हो रहा है। वाराणसी में एक इवेंट के दौरान आइकॉन भोजपुरी बवाल ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गय।
कल्लू ने कहा कि “बंदूक” एक मस्ती का गाना की आवाज दूर तक जायेगी। इसकी शूटिंग बहुत बड़े स्तर पर हुई है। भोजपुरी को मनोरंजन का एक अलग टेस्ट देने वाली है। इस गाने के गीतकार भागीरथ पाठक और संगीतकार शुभम् राज एसबीआर हैं. गाने के म्यूजिक वीडियो में कल्लू के साथ सपना चौहान नजर आई हैं, जबकि कोरियोग्राफर प्रेम शर्मा और पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.