भोजपुरी इंडस्ट्री में फिल्मी गानों के साथ-साथ एल्बम सॉन्ग्स को भी काफी महत्व है। एल्बम साांग को रिलीज होते है। ऐसा ही एक गाना 6 साल पहले 2018 में रिलीज हुआ था। ‘पियवा से पहिले’. इस गाने को रितेश पांडे और खुशबू तिवारी ने अपनी आवाज दी है। और गाने को अरुण बिहारी ने लिखा था। जिसे वेव म्यूजिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। जिसमें प्यार में दिल टूटे आशिक की तड़प दिखाने वाले इस म्यूजिक वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया था।
पियवा से पहिले’ गाने में रितेश अपनी प्रेमिका को अपने प्यार भरे पुराने दिन याद दिलाते हैं. जबकि उनकी प्रेमिका उन्हें ये समझाने की कोशिश करती हैं कि वे अब किसी और की हो चुकी हैं और रितेश का उनपर कोई हक नहीं है।
इसका म्यूजिक ऐसा है कि आप इस पर नाचने से खुद को नहीं रोक सकते।जब ये गाना रिलीज हुआ तो जमकर वायरल हुआ और इसे यूट्यूब पर 336 मिलियन लोगों ने देखा।