Bhojpur Filmi : भोजपुरी फिल्मो का लोग इंतजार करते है। फिल्म ‘चिंटू की दुल्हनिया’ का दर्शक काफी दिनो से इंतजार कर रहे थे। इंतजार अब खत्म हुआ. भोजपुरी सिनेमा के एक्शन हीरो प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म भोजपुरी की संस्कृति, प्रतिष्ठा और परंपरा को एक्शन, हॉरर और कॉमेडी के साथ दर्शाने के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में प्रदीप पांडे एक नहीं बल्कि दो-दो एक्ट्रेस के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे।
चिंटू की दुल्हनिया की कहानी
चिंटू की दुल्हनिया फिल्म में हीरो प्रदीप पांडे के साथ एक्ट्रेस यामिनी सिंह और शिल्पी राघवानी अहम भूमिका में है।20 सितम्बर शुक्रवार को बड़े पैमाने पर रिलीज हुई है।
________________
फिल्म के बारे में
फिल्म ‘चिंटू की दुल्हनिया’ को जॉली हिट्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार किया गया है। फिल्म का निर्देशन कमान चंदन सिंह और प्रोड्यूस मुकेश जवाहिर चौहान ने किया है। इसके राइटर वीरू ठाकुर हैं.। फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू के अलावा यामिनी सिंह, शिल्पी राघवानी, देव सिंह, प्रमोद माउथो , राम सुजान सिंह, मनोज द्विवेदी, महेश आचार्या, पुष्पेंद्र कुमार, सोनिया मिश्रा, रश्मि शर्मा, नेहा सिंह, पूर्वी, राधे कुमार, कृष्णा कुमार सोनी, अमन चौहान, कृष कुमार और अंकित चौहान जैसे एक्टर्स अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.