भोजपुरी गायक रितेश पांडेय का नया गाना “पिरितिया के मारल” रिलीज कर दिया गया है।इस गाने को सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। रितेश पांडेय ने यह गाना दर्द भरा है। जो लोगों के दिलों को छू जा रही है। गाने में रितेश के साथ तोशी और कोमल सोनी नजर आ रही हैं। गाने को 90s के तर्ज पर फिल्माया गया है।
रितेश पांडेय ने कहा कि गाने का भाव काफी सेंटीमेंटल है। जिसे लोग काफी पंसद करेगें। भोजपुरी सारेगामा चैनल क आभार जताया है।कहा इस चैनल ने भोजपुरी गीत संगीत की दुनिया में आमूल चूल परिवर्तन कर दिया है। जो पूरी दुनिया भोजपुरी इंडस्ट्री की कायल है।
सोनू सुधाकर ने इसके लिरिक्स लिखे हैं ।वीडियो डायरेक्टर आशीष यादव है जबकि कोरियोग्राफी अनुज मौर्य ने की है