भोजपुरी

सुपर स्टार रितेश पांडेय का बारिश में रोमांटिक मूड का वीडियो हुआ वायरल

सुपर स्टार रितेश पांडेय का बारिश में रोमांटिक मूड का वीडियो हुआ वायरल

बारिश के मौसम में भींगते हुए सुपर स्टार रितेश पांडेय बेहद रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो वायरल हो गया है। रितेश ने अपनी फीलिंग्स को गाने को रूप में प्रस्तुत किया है। वह अपनी महबूब को याद करके गाना गाया है। जिसकी बोल ‘यार का नखरा बारिश जैसा’. जो बेहद रोमांटिक हैं।

बॉलीवुड के फिल्मो में बारिश पर खूब गाने बने है। लेकिन भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में रितेश पांडेय ने इस कमी को पूरी कर दी। जपुरी के संगीत प्रेमियों को यह गाना काफी पसंद आ रहा है।
भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज गाना ‘यार का नखरा बारिश जैसा’ को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि जिस तरह से कभी बारिश बूंद – बूंद बरसती है और कभी ना चाहते हुए भी झमाझम बरस जाती है. ठीक उसी तरह प्रेमिका का भी प्यार मिलता है। इसलिए मुझे लगता है कि प्रेम और बारिश में बेहद समानताएं हैं, जो आपको इस गाने में मिलेगा. हमने इस गाने को बड़ी खूबसूरती से बनाया है. बस अब भोजपुरी संगीत प्रेमियों का प्यार और आशीर्वाद चाहिए. आपको बता दें कि गाना ‘यार का नखरा बारिश जैसा’ के गीतकार मनोज मतलबी, संगीतकार मधुकर आनंद और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस