भोजपुरी

शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव नया गाना ‘पातर तिरिया’ रिलीज

शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव नया गाना 'पातर तिरिया' रिलीज

भोजपुरी गाना उप्र और बिहार के लोग काफी पंसद करते है। शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव जैसे सिंगर के गाने रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर छा जाते हैं. बता दें कि दोनों का कुछ घंटे पहले एक नया भोजपुरी गाना ‘पातर तिरिया’ गाने रिलीज हुआ है, जिसे लोगों खुब पंसद कर रहे है।गाने को शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव ने दिया है। वहीं, वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ सपना चौहान है। गाने के लिरिक्स टुनटुन यादव ने लिखे हैं। सपना चौहान दमदार लटके-झटके दिखाती दिख रही हैं। कुछ घंटे के अंदर इस गाने पर 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है।

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस