भोजपुरी

राकेश मिश्रा का नया गाना ‘गुलाब लागेलु’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज मचा रहा धमाल

राकेश मिश्रा का नया गाना ‘गुलाब लागेलु’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज मचा रहा धमाल

भोजपुरी गायक राकेश मिश्रा भोजपुरी इंडस्ट्री अलग पहचान बना लिया है। राकेश मिश्रा और शिवानी सिंह की आवाज में नया म्यूजिक वीडियो ‘गुलाब लागेलु’ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। पहले दिन ही यह 5.73 लाख व्यूज पार कर चुका है। राकेश मिश्रा जब भी कुछ गाते हैं, लोगों के दिलों पे छा जाते हैं।इसे नवोदित गायिका शिवानी सिंह के साथ गाया है. लोगों के दिलों पर यह गीत किस कदर जादू चला रहा है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि रिलीज के पहले दिन ही यह 5.73 लाख व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है। गाने को टी-सीरिज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
राकेश मिश्रा कहते हैं कि गुलाब प्रेम का प्रतीक है और प्रेमी की तुलना गुलाब से करने से संबंध और मजबूत होते हैं. सामने वाले के दिल पर इसका गहरा असर होता है. यही सोच कर गुलाब को गाने में पिरोया है। गाने के गीतकार और संगीतकार प्रकाश बारूद हैं, जबकि संगीत बिपुल जी (मल्हार स्टूडियो) हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं और परिकल्पना संग्राम सिंह का है.

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस