फिल्म रिव्युफोटोबॉलीवुड न्यूज़भोजपुरीवीडियो

हंसल मेहता की ‘स्कैम 2003’ का धमाकेदार टीजर रिलीज, स्टांप पेपर घोटाले की सच्चाई बयां करेगी सीरीज

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक हंसल मेहता किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। निर्देशक ने वेब सीरीज की दुनिया में ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ के जरिए सभी का खूब मनोरंजन किया था। इसके बाद से ही हंसल मेहता लगातार चर्चा में बने हुए थे। निर्देशक ने काफी समय एलान कर दिया था कि वह जल्द ही इस सीरीज की दूसरी किस्त लेकर दर्शकों के बीच लौटेंगे। अपने वादे के अनुसार हंसल मेहता ने ‘स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी’ लेकर आ गए हैं। हंसल मेहता ने आज सीरीज का धमाकेदार टीजर जारी करते हुए इसकी रिलीज डेट का एलान भी कर दिया है।

‘स्कैम 1992’ के निर्माता हंसल मेहता एक और धमाकेदार सीरीज के साथ लौट आए हैं। उन्होंने अपनी आगामी वेब सीरीज ‘स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी’ का टीजर आज यानी 4 अगस्त को रिलीज किया गया। सीरीज का निर्देशन हंसल मेहता और तुषार हीरानंदानी ने किया है। ‘स्कैम 2003’ भारत के सबसे बड़े घोटालों में से एक अब्दुल करीम तेलगी की कहानी पर आधारित है। पूरे देश को बड़े पैमाने पर झकझोर देने वाली यह घटना पत्रकार और न्यूज रिपोर्टर संजय सिंह की हिंदी किताब ‘रिपोर्टर की डायरी’ से ली गई है।

सामने आए सीरीज के टीजर में दिखाया गया है कि हर्षद मेहता ने जिस घोटाले को अंजाम दिया उसने कैसे देश को झकझोर कर रख दिया था। लेकिन 1992 के बाद 2003 में देश में कुछ ऐसा हुआ, जो उससे भी बहुत बड़ा था। ‘द तेलगी स्टोरी’, उस घोटालेबाज के बारे में गहराई से दर्शकों के दिखाएगी, जिसने नकली स्टांप पेपर मुद्रित किए थे। स्टांप पेपर को छापने के लिए जरूरत की मशीनें हासिल करने के लिए उसने 300 से अधिक लोगों को काम पर रखा था, जिन्होंने बैंकों, बीमा कंपनियों और कई अन्य लोगों को धोखा दिया था। इस घटना में 30,000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस