भोजपुरी

Bhojpuri Song 2024: करिश्मा कक्कड़ की लोकगीत ‘सइयां सिपाही देवरा किसान’ रिलीज गाना सुनते ही बदल रहा लोगो का मिजाज

Bhojpuri Song 2024: करिश्मा कक्कड़ की लोकगीत ‘सइयां सिपाही देवरा किसान’ रिलीज गाना सुनते ही बदल रहा लोगो का मिजाज

भोजपुरी सिंगर करिश्मा कक्कड़ का गाना और माही श्रीवास्तव की शानदार अदाकारी से लोगो को खूब पंसद आता है। भोजपुरी लोकगीत ‘सइयां सिपाही देवरा किसान’ लोगों के बीच आया है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को जहां अपनी खास शैली में सिंगर करिश्मा कक्कड़ ने गाया है। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने ब्लू कलरफुल साड़ी पहने इंडियन लुक में कमाल की अदायगी किया है।
इसके वीडियो में दिखाया गया है कि एक बहु अपने ससुराल में पूरे परिवार की तारीफ करती हुई दिख रही है। वह अपने सौभाग्य को लेकर काफी खुश है। उसे मायके के जैसा फील आ रहा है। उसका पति फौजी जवान देश की सेवा में कर रहा है। और देवर किसान है, जो खेतों में अन्न उपजाकर देश के लोगों पेट भरता है। इस गाने के वीडियो में बहु के रूप में माही श्रीवास्तव नाचते झूमते हुए कह रही है। कि…‘ससुरा में आके भाग जागा, पियाजी से दिल हमार लागल, ओसही मिलल परिवरवा, चाहे जइसे राम जी से माँगल, एगो रहे सीमवाएगो रहे खरिहनवा रामा, सइयां सिपहिया हमर देवरा किसनवा रामा…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘सइयां सिपाही देवरा किसान’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस