फ़िल्म निर्माता संजय कुमार गुप्ता के अम्बे फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म ”भुलक्कड़” की शूटिंग उप्र के बस्ती जिले में शुरू हो चुकी है। इस फ़िल्म में भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू और चाँदनी सिंह की जोड़ी रोमांस का तड़का लगाते हुए पर्दे पर दिखाई देगी। फ़िल्म ”भुलक्कड़” की कहानी सुप्रसिद्ध लेखक मनोज कुशवाहा ने लिखी है। फ़िल्म के निर्देशक हैं प्रवीण कुमार गुदड़ी . ”भुलक्कड़” का संगीत निर्देशन किया है ओम झा ने, और नृत्य निर्देशक हैं कानू मुखर्जी। फ़िल्म ”भुलक्कड़” में गाने को काफी अच्छा बनाया जा रहा है। फिल्म में कुल आठ गाने है फिल्म के सभी गानो की शूटिंग बस्ती के खूबसूरत लोकेशन में शूट की जाएगी।
फ़िल्म ”भुलक्कड़” में अरविंद अकेला कल्लू और चाँदनी सिंह,प्रीति मौर्या के साथ समर्थ चतुर्वेदी,नीलम पांडेय ,सोनिया मिश्रा,साहब लाल धारी,सनी शर्मा ,परितोष नमन पाठक, धर्मेन्दर ,कविता राय,प्राची सिंह आदि अहम भूमिका में है . इस फिल्म का कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय ,आर्ट राम दुलारे ,प्रोडक्शन मनोज पांडेय , शिवम् पांडेय ,विलाल शर्मा और ड्रेस डिजायनर करिश्मा का है।बस्ती जिले में शूटिंग हो रही है। जो बेहतरीन हरियाली के लिए जाना जाता है . निर्माता संजय कुमार गुप्ता के अनुसार फ़िल्म की कहानी ऐसे विषय पर आधारित है कि जिसकी कल्पना सामान्य तौर पर कोई नहीं कर सकता है। फ़िल्म के प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला को दिया गया है