Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के ऐसे गायक और अभिनेता है, जो हमेशा चर्चा में बने रहते है। क्योंकि जब भी इनका कोई गाना या फिल्म रिलीज होता है, जो सिर्फ भोजपुरी दर्शक ही नहीं बल्कि सभी के बीच छा जाते है।उनकी आने वाली फिल्म ‘राजाराम’ का पहला गाना रिलीज हो गया है, जिसका टाइटल ‘चुम्मा चुम्मा’ है।बता दें कि खेसारी का यह गाना अमिताभ बच्चन की साल 1991 की फिल्म ‘हम’ का गाना चुम्मा चुम्मा का भोजपुरी रीमेक है।हैं.
खेसारी लाल यादव का नया गाना रिलीज
इस गाने में खेसारी के साथ एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी डांय करती नजर आ रही हैं। इन दोनों की जोड़ी फैंस काफी पसंद करते है। यह गाना यूट्यूब चैनल सारेगामा हम भोजपुरी पर अपलोड किया गया है। अब तक इस गाने ने 9 लाख व्यूज पार कर लिए हैं। गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने मिलकर गया है. वहीं, गाने के गीतकार पिंकू बाबा और संगीतकार विनय विनायक हैं. जबकि गाने के निर्देशक सूरज कटोच (जेनिथ) हैं।
View this post on Instagram