Blog

पवन सिंह का नया गाना ह​थियार रिलीज नए केमिस्ट्री में दिखे नम्रता और पवन

पवन सिंह का नया गाना ह​थियार रिलीज नए केमिस्ट्री में दिखे नम्रता और पवन

Bhojpuri News: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का नया गाना वीडियो रिलीज किया गया है। रिलीज होते ही लोगों को खूब पसंद आ रहा है. नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह अलग तरह दिख रहे है। गाने का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है.। गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।पवन सिंह के करोड़ों चाहने वाले है. इनके गाने को भोजपुरी के दिखाने खूब पसंद कर रहे है।
नम्रता मल्ला और पवन सिंह की गाने में शानदार केमिस्ट्री है। नया गाना हथियार वेव म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर 29 नवंबर, 2023 को अपलोड किया गया है।

गाने को राज नंदनी सिंह ने पवन सिंह के साथ गाया है। गाने की लिरिक्स छोटू शिकारी लिखा हैं। और संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है.

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस