कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 भारत के लिए बहुत गर्व की बात है।इस फेस्टिवल में फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ ने कान्स का दूसरा सबसे बड़ा अवार्ड ग्रैंड प्रिक्स जीतकर इतिहास रचा है। इस फिल्म को भारतीय फिल्ममेकर पायल कपाड़िया ने बनाया है. ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ फ्रांस में 2 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने जा रही है. ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ की कान्स 2024 में स्क्रीनिंग हुई थी और अब फिल्म थिएटर्स पर रिलीज होने जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉर्थ अमेरिका के थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। पायल कपाड़िया की डेब्यू फिक्शन फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ बीती 25 मई 2024 को कान्स में ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड जीता था। इससे पहले ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ की पूरी टीम ने कान्स के रेड कार्पेट पर जमकर डांस भी किया था। ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ एक इंडो-फ्रैंच प्रोड्क्शन में बनी फिल्म है, जो कि एक नर्स की कहानी को दर्शाती है, जिसे उसके छोड़े हुए पति से गिफ्ट मिलते हैं, जो उसे बेहद परेशान करता था. फिल्म की स्टार कास्ट में दिव्या प्रभा, कनी कुश्रुति, अजीज हनीफा, हिर्धू हारुन, लवलीन मिश्रा और छाया कदम अहम रोल में हैं. भारत में यह ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ कब रिलीज होगी, इसका देश के दर्शकों को इंतजार है