शादी विवाह में भोजपुरी गाने की बहार होती है। आये दिन एक से बढ़कर एक गाना रिलीज हो रहे हैं। लोकप्रिय भोजपुरी गायिका शिल्पी राज और मुन्ना दुबे की आवाज में म्यूजिक वीडियो पर ‘नाजुक कमरिया’ यूट्यूब चैनल डेजी म्यूजिक पर रिलीज किया गया है। रिलीज के साथ ही यह गाना खूब वायरल हो रहा है। भोजपुरी गानों के प्रेमी इसे खूब पसंद कर रहे हैं। गायिका शिल्पी राज अपने म्यूजिक वीडियो ‘नाजुक कमरिया’ के बारे में कहती हैं कि यह गाना रोमांस और रोमांच से भरपूर है. यह गाना सेवेन वंडर्स मोशन पिक्चर्स की प्रस्तुति है। शिल्पी राज ने अपने फैंस से अपील की है कि लोग यूट्यूब पर इस गाने को सुनें और अपने फ्रेंड्स को भी शेयर करें।वहीं मुन्ना दुबे कहते हैं कि यह मस्ती और प्यार भरा गाना है, जो भले मॉर्डन स्टाइल में शूट किया गया है, मगर इसका अंदाज पूरी तरह से देशी भोजपुरिया है। मीडिया निदेशक एवं प्रचार रंजन सिन्हा ने बताया कि इस गाने के गीतकार व संगीतकार मुन्ना दुबे हैं. कोरियोग्राफर संजय कोर्वे की है. डीओपी शकील और रमेश नाथन हैं. डिजिटल पार्टनर ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन है और वीडियो एडिटर जीतू राजपाल हैं
Related Articles
Check Also
Close
-
बोल्डनेस एक्ट्रेस पूनम पांडे 32 साल की उम्र में ली अंतिम सांस2 February 2024