
नेचुरल और बेदाग लुक पाने के लिए सही कंसीलर शेड का चुनाव करना बहुत ज़रूरी है। कंसीलर का सही शेड आपकी स्किन टोन और अंडरटोन से मैच करना चाहिए ताकि ये आपकी त्वचा में अच्छी तरह ब्लेंड हो जाए। पीच या ऑरेंज कंसीलर का यूज करके आप डार्क सर्कल को हल्का कर सकते हैं। किसी तरीके के दाग धब्बों और आंखों के नीचे काले घेरों के लिए नेचुरल स्किन टोन से एक या दो शेड हल्का कंसीलर चुनना चाहिए।
चेहरे पर कंसीलर लगाने से पहले, एक स्पॉटलेस फिनिश लुक के लिए अपनी स्किन को तैयार करना ज़रूरी है । तो सबसे पहले अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करें, क्योंकि यह आपके कंसीलर को फाइन लाइंस या ड्राई पैच में जमने से रोकने में मदद करेगा। वहीं एक समान बेस बनाने के लिए थोड़ा सा प्राइमर लगाएं। एक बात का और ध्यान रखना जरूरी है कि मेकअप करते समय कंसीलर अप्लाई करने के बाद उस पर फाउंडेशन की एक परत जरूर लगाएं। मेकअप के अच्छे रिजल्ट के लिए मॉइश्चराइजर लगाने के बाद कंसीलर लगाएं और इसके बाद फाउंडेशन फिर इसके बाद पाउडर, ब्रॉन्जर और आखिर में ब्लश का इस्तेमाल करें।
स्टेप 3- ब्रश या उंगलियों का इस्तेमाल
आकर्षक लुक के लिए सही जगह पर और सही मात्रा में कंसीलर लगाना जरूरी है। सबसे पहले आंखों के नीचे थोड़ा सा कंसीलर लगाकर ब्रश या उंगलियों की मदद से इसको मिलाएं। इसके बाद अपनी थोड़ी मुंह और नाक के एरिया के किसी भी रेडनेस या दाग धब्बों को छुपाने के लिए एक छोटा ब्रूस का इस्तेमाल करें और स्क्रीन पर हल्के से टाइप करते हुए कंसीलर को लगे ताकि कोई पैसे लाइन ना बने।
स्टेप 4- नेचुरल लुक के लिए अच्छे से ब्लेंड करें
स्टेप 5- आंखों के आसपास न रगड़ें
अगर आंखों के आसपास डार्क सर्कल के लिए कंसीलर अप्लाई कर रही हैं तो इससे भी कभी भी रगड़ने की भूल न करें और आंखों के आसपास एरिया में कंसीलर को उंगलियों की मदद से अप्लाई करें और धीरे-धीरे थपथपा कर मिक्स करें। ऐसा करके आप अपनी आंखों को इंफेक्शन से भी बचा सकती हैं।