ब्यूटी

चेहरे खूबसूरत बनाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल कैसे करें? जाने स्टेप बाय स्टेप

चेहरे खूबसूरत बनाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल कैसे करें? जाने स्टेप बाय स्टेप

एस मिश्रा
मेकअप करने का सही तरीका क्या है। जिससे हमारे लुक को निखारे और चेहरे को खूबसूरत बनाए। कई बार गलत तरीके मेकअप करने से चेहरे को और खराब दिखा सकता है। मेकअप में सबसे खास बात होती है फेस का बेस बनाना, जिसके लिए फाउंडेशन या कंसीलर का इस्तेमाल किया जाता है। कंसीलर से हम चेहरे के दाग धब्बे और आंखों के नीचे काले घेरे को आसानी से छिपा सकते हैं। लेकिन इसे अप्लाई करते टाइम कई बातों का ध्यान देना पड़ता है। स्टेप बाय स्टेप गाइड की मदद से हम आसानी से कंसीलर को सही तरीके से लगाने के बारे में जानेंगे।
स्टेप-1 -कंसीलर का सही शेड चुनना

नेचुरल और बेदाग लुक पाने के लिए सही कंसीलर शेड का चुनाव करना बहुत ज़रूरी है। कंसीलर का सही शेड आपकी स्किन टोन और अंडरटोन से मैच करना चाहिए ताकि ये आपकी त्वचा में अच्छी तरह ब्लेंड हो जाए। पीच या ऑरेंज कंसीलर का यूज करके आप डार्क सर्कल को हल्का कर सकते हैं। किसी तरीके के दाग धब्बों और आंखों के नीचे काले घेरों के लिए नेचुरल स्किन टोन से एक या दो शेड हल्का कंसीलर चुनना चाहिए।

स्टेप 2- कंसीलर के लिए स्किन को तैयार करें

चेहरे पर कंसीलर लगाने से पहले, एक स्पॉटलेस फिनिश लुक के लिए अपनी स्किन को तैयार करना ज़रूरी है । तो सबसे पहले अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करें, क्योंकि यह आपके कंसीलर को फाइन लाइंस या ड्राई पैच में जमने से रोकने में मदद करेगा। वहीं एक समान बेस बनाने के लिए थोड़ा सा प्राइमर लगाएं। एक बात का और ध्यान रखना जरूरी है कि मेकअप करते समय कंसीलर अप्लाई करने के बाद उस पर फाउंडेशन की एक परत जरूर लगाएं। मेकअप के अच्छे रिजल्ट के लिए मॉइश्चराइजर लगाने के बाद कंसीलर लगाएं और इसके बाद फाउंडेशन फिर इसके बाद पाउडर, ब्रॉन्जर और आखिर में ब्लश का इस्तेमाल करें।
स्टेप 3- ब्रश या उंगलियों का इस्तेमाल


आकर्षक लुक के लिए सही जगह पर और सही मात्रा में कंसीलर लगाना जरूरी है। सबसे पहले आंखों के नीचे थोड़ा सा कंसीलर लगाकर ब्रश या उंगलियों की मदद से इसको मिलाएं। इसके बाद अपनी थोड़ी मुंह और नाक के एरिया के किसी भी रेडनेस या दाग धब्बों को छुपाने के लिए एक छोटा ब्रूस का इस्तेमाल करें और स्क्रीन पर हल्के से टाइप करते हुए कंसीलर को लगे ताकि कोई पैसे लाइन ना बने।
स्टेप 4- नेचुरल लुक के लिए अच्छे से ब्लेंड करें

स्पॉटलेस और फ्रेश लुक के लिए कंसीलर को सही तरीके से ब्लेंड करना जरूरी है। इसे ब्लेड करने के लिए स्पॉन्ज, ब्रश या उंगलियों का इस्तेमाल करना बेहतर होता है। कंसीलर को लगाकर स्किन पर धीरे-धीरे थपथपाएं। फिर राउंड शेप में बाहर की ओर ब्लेंड करें।
स्टेप 5- आंखों के आसपास न रगड़ें

अगर आंखों के आसपास डार्क सर्कल के लिए कंसीलर अप्लाई कर रही हैं तो इससे भी कभी भी रगड़ने की भूल न करें और आंखों के आसपास एरिया में कंसीलर को उंगलियों की मदद से अप्लाई करें और धीरे-धीरे थपथपा कर मिक्स करें। ऐसा करके आप अपनी आंखों को इंफेक्शन से भी बचा सकती हैं।

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस