Bhojpuri Cinema : भोजपुरी सिनेप्रेमियों का इंतजार हुआ खत्म अगले शनिवार और रविवार खास होगा है. टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा पर काजल राघवानी और गौरव झा स्टारर पारिवारिक फिल्म ‘यशोदा का नंदलाला’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 11 मई को शाम 6 बजे होगा।इसे अगले दिन रविवार को सुबह 10 बजे फिर दिखाया जायेगा। पिछले महीने ही फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था।
फिल्म ‘यशोदा का नंदलाला’ का निर्माण मैड्ज मूवीज प्रेजेंट और वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है। फिल्म के निर्देशक राज किशोर प्रसाद हैं और निर्माता प्रदीप सिंह हैं. यह एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें ममता के लिए तरसती एक मां की पीड़ा दिखायी गयी है.
पीआरओ रंजन सिन्हा ने कहा है कि इसमें अन्य मुख्य कलाकारों में रक्षा गुप्ता, ललित उपाध्याय, जे नीलम, सोनिया मिश्रा, कंचन मिश्रा, गोपाल चौहान, सुष्मिता मिश्रा, रवींद्र टुटेजा ने बहुत अच्छा काम किया है. इसके संयुक्त निर्माता समीर आफताब व प्रतीक सिंह हैं.स्क्रिप्ट राइटर सुरेंद्र मिश्रा एवं विवेक मिश्रा हैं. संगीत ओम झा, छायांकन समीर जहांगीर और संकलन गुर्जंट सिंह ने किया है. कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी, कला रणधीर एन दास, एक्शन अशोक यादव का है