भोजपुरी

शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का बोल बम नया गाना‘बेचेले चुड़िया हरी हरी’ रिलीज

शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का बोल बम नया गाना‘बेचेले चुड़िया हरी हरी’ रिलीज

सावन का मनभावन महीना चल रहा है। तो भोले बाबा को जल चढ़ाने जाने वाले कांवरियों को देखकर मन अति प्रसन्न हो जाता है। कांवर भजन व बोलबम गीत जगह-जगह सुनने को मिलता है। इसी बीच हर वर्ष की बात इस वर्ष भी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी एक फिर शिव भक्तों के लिए बोल बम सांग ;बेचेले चुड़िया हरी हरी लेकर आई है। इस गाने को गायिका सिंगर शिवानी सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गया है, जिसे सुनकर मन भाव विभोर हो जाता है।माही श्रीवास्तव का यहा गाना सबका दिल जीत लिया है।यह बोल बम गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में माही श्रीवास्तव ने हरे और सफेद मिक्स कलर के साड़ी ब्लाउज पहनकर कयामत ढा रही है। वह अपने पति का बखान करने के साथ ही साथ भोले बाबा की महिमा का भी गुणगान कर रही है। शिव भक्तों को उसका पति किस प्रकार सामान बेचकर सहायता कर रहा है यह भी बता रही है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि यह बोल बम सॉन्ग बहुत ही शानदार बनाया गया है, जोकि हर किसी को खूब पसंद आ रहा है। बेचेले चुड़िया हरी हरी के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर शिवानी सिंह ने गजब अंदाज में गाया है। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, डीओपी संतोष यादव, नवीन, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है।

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस