बात अगर बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती की हो तो बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को कैसे भूला जा सकता है। अभिनेत्री इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं, जिनकी दमदार एक्टिंग की दुनिया दीवानी है। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ की इस सिमरन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1992 में आई फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी। अपनी अदाकारी के दमपर आज अभिनेत्री ने बॉलीवुड में खुद को स्थापित कर लिया है। बॉक्स ऑफिस से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक काजोल अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रही हैं। आज यानी पांच अगस्त को एक्ट्रेस अपना जन्मदिन मना रही हैं, तो आइए जानते हैं उनसे जुड़ी एक दिलचस्प कहानी।
वैसे तो काजोल की हंसी काफी प्यारी है। उनकी इस हंसी के लाखों दीवाने हैं। मगर उनकी यह हंसी अक्सर उनके काम में बाधा बन जाती है। जी हां, भले ही फिल्मों में उनकी हंसी को देखकर दर्शकों के दिलों में कुछ-कुछ होता हो। मगर इसकी वजह से फिल्म के मेकर्स को उनके साथ काम करने में काफी दिक्कत होती है। एक्ट्रेस अपने चुलबुले स्वभाव और दमदार पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं। काजोल अक्सर खुलकर बोलती और खुलकर हंसती नजर आती हैं। मगर उनका यह बिंदास अंदाज फिल्म के मेकर्स और एक्टर्स को काफी परेशान कर देता है।
टीवी के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन में अभिनेत्री अपनी फिल्म सलाम के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने शो के होस्ट और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ जमकर मस्ती की थी। दोनों का यह अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया था। इस बीच बिग बी ने काजोल की फिल्म कभी खुशी कभी गम से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था।