इस साल की सबसे चर्चित फिल्म रायन का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। ट्रेलर 16 जुलाई को जारी किया गया है। अब जाकर दर्शकों को फिल्म रायन की पहली झलक देखने को मिली है। दर्शक इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे।
साउथ के सुपरस्टार धनुष जोकि अपने अलग अंदाज और बेहतरीन एक्टिंग की वजह से जाने जाते हैं। उनकी फिल्म रायन का दर्शकों को उस दिन से इंतजार था जबसे फिल्म के बारे में अनॉउंसमेंट किया गया था।धनुष द्वारा निर्देशित फिल्म है। फिल्म का निर्माण कलानिधिमरन की सन पिक्चर्स द्वारा किया गया है। ए.आर. रहमान ने संगीत तैयार किया है. यह फिल्म 26 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।