फिल्म रिव्यु

महिलाओं की कश्‍मकश जिंदगी पर बनाी ​फिल्म ‘शर्मा जी की बेटी’ 28 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज

महिलाओं की कश्‍मकश जिंदगी पर बनाी ​फिल्म ‘शर्मा जी की बेटी’ 28 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज

फिल्म:‘शर्मा जी की बेटी’ फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब लुभा रही हैं। यह फिल्म महिलाओं की जिंदगी से जुड़ी कहानी को दर्शाएगी। फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें तीन अलग अलग उम्र और परिवेश की महिलाओं की कहानी की झलक देखने को मिल रही है। फिल्‍म में साक्षी तंवर, दिव्‍या दत्‍ता और सैयामी खेर मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आ रही हैं। ‘शर्मा जी की बेटी’ जल्‍द ही ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर आने वाली है।

इस फिल्‍म में तीन अलग-अलग शर्मा महिलाओं की कहानी दिखाई जाने वाली है। ज्‍योति शर्मा (साक्षी तंवर) से होती है। ज्‍योति पेशे से टीचर हैं, बेटी और पति के साथ अपनी जिंदगी की भागदौड़ में परेशान हैरान रहती है। काम और परिवार के बीच सामंजस्‍य बनाने में बीतती जिंदगी में खुद का तो खो ही रही हैं साथ ही अपनी बेटी से भी दूर होती जा रही हैं। मिडिल क्‍लास जिंदगी में इनके पास काम और घर के लिए कोई मिडिल पाथ नहीं मिल पा रहा। वहीं दूसरी शर्मा है पटियाला से मुंबई शिफ्ट हुई किरण शर्मा (दिव्‍या दत्‍ता)। मुंबई शिफ्ट होने के बाद जहां किरण इस शहर में लोगों के भागती जिंदगी से परेशान हैं वही उन्‍हें ये भी अंदाजा लग जाता है कि उनके पति भी उनसे दूर भाग रहे हैं। अब तीसरी रॉक्‍स्‍टार शर्मा हैं क्रिकेटर बनने का सपना देख रही तनवी शर्मा। आज की नई जेनरेशन की तनवी अपने पैशन और रिलेशन में साथी का साथ चाहती हैं। लेकिन उनका व्‍वॉयफ्रैंड उन्‍हें क्रिकेट छोड़ने की सलाह देता है। ऐसे में ये तीनों शर्मा की जिंदगी की कश्‍मकश इन्‍हें किस मोड़ पर ले जाती है ये जल्‍द ही देखने को मिलने वाला है।
इस फिल्‍म का निर्देशन और कहानी ताहिरा कश्‍यप खुराना ने लिखी है। फिल्‍म में जहां साक्ष तंवर, दिव्‍या दत्‍ता और सैयामी खेर लीड रोल में हैं। वहीं शाहरब हाशमी, वंशिका तपारिया, अरिस्ता मेहता और परवीन डबास भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्‍म 28 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। जिसे देखने को तैयार हो जाइए।

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस