Bhojpuri News: आजमगढ़ महोत्सव में रविवार की शाम भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह जैसे हीं स्टेज पर चढ़ी बवाल मच गया. अक्षरा सिंह की एक झलक देखने के लिए वहां की भीड़ बेकाबू हो गई। धक्कामुक्की शुरू हो गया देखते देखते हंगामा में बदल गया। लोग एक दूसरे पर जूता-चप्पल फकने लगे।भीड़ पुलिस के कंट्रोल से बाहर होते देख अक्षरा सिंह ग्रीन रूम में वापस चली गईं।
करीब एक घंटे बाद किसी तरह लोग शांत हुए तो अक्षरा दोबारा स्टेज पर आईं और एक से एक गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
बता दें की राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज आजमगढ़ में इन दिनों आजमगढ़ महोत्सव चल रहा है. रविवार को इसका आखिरी दिन था. पूरी भीड़ अक्षरा को देखने के लिए थी. जैसे हीं 9 बजा और अक्षरा का नाम पुकारा गया भीड़ बेकाबू हुई और हंगामा मच गया।
बता दें कि प्रोग्राम देखने के लिए लोगों में एक दूसरे से आगे आने की होड़ लगी थी. हर व्यक्ति अक्षरा सिंह को पास से देखने को इच्छुक था. इस भीड़ को बेकाबू होते ही महोत्सव स्थल पर हंगामा मच गया. धक्का मुक्की शुरू हुई। सबसे ज्यादा परेशानी परिवार के साथ पहुंचे लोगों को झेलनी पड़ी. पुलिस वालों ने लोगों को धक्का मुक्की से रोकने की कोशिश की तो हंगामा और रौद्र रूप ले लिया.









