Ayodhya Ram Leela 2024: अयोध्या में फिल्मी रामलीला 3 अक्तूबर से 12 अक्तूबर 2024 तक होगी। रामलीला में मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा देवी सीता का किरदार निभायेंगी। जा रही हैं, जबकि बीजेपी सांसद और अभिनेता-गायक मनोज तिवारी भगवान राम की भूमिका निभाएंगे. बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन सुग्रीव की भूमिका निभाएंगे. माता सीता का किरदार निभाने को लेकर रिया सिंघा काफी एक्साइटेड हैं। पिछले साल फिल्मी रामलीला को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 36 करोड़ लोगों ने देखा था। इस बार यह संख्या 50 करोड़ पहुंचने की संभावना है। फिल्मी रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और निदेशक शुभम मलिक ने संयुक्त रूप से कहा इस बार हम कुछ बदलाव कर रहे हैं। विश्व की सबसे बड़ी रामलीला अयोध्या की रामलीला में मां सीता के किरदार में मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा दिखेंगी। ये पहली बार होगा जब कोई मिस यूनिवर्स इंडिया सीता का किरदार निभाने वाली है। रिया कहती हैं कि ये वर्ष मेरे लिए कई मायनों में खास है। प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से मुझे विश्व की सबसे बड़ी
रामलीला अयोध्या की रामलीला में सीता का किरदार निभाने का अवसर मिला। ये अनुभव काफी रोमांचित करने वाला है। सुभाष मलिक के अनुसार इस बार रामलीला में कुल 42 फिल्मी कलाकार विभिन्न भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा 20 कलाकार अयोध्या से भी विभिन्न भूमिकाओं में रामकथा को जीवंत करते दिखेंगे
रामलीला अयोध्या की रामलीला में सीता का किरदार निभाने का अवसर मिला। ये अनुभव काफी रोमांचित करने वाला है। सुभाष मलिक के अनुसार इस बार रामलीला में कुल 42 फिल्मी कलाकार विभिन्न भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा 20 कलाकार अयोध्या से भी विभिन्न भूमिकाओं में रामकथा को जीवंत करते दिखेंगे
VIDEO | Miss Universe India 2024 Rhea Singha is going to play the role of Goddess Sita in world-famous Ayodhya's Ram Lila this year. BJP leader and actor-singer Manoj Tiwari will play the role of Lord Ram and BJP leader and actor Ravi Kishan will play the role of Sugriva.
"I,… pic.twitter.com/E5y3D1FpEW
— Press Trust of India (@PTI_News) October 2, 2024