भोजपुरीवीडियो

भोजपुरी गायक गुंजन सिंह का इमोशनल करने वाला गाना ‘वृद्धा आश्रम’ रिलीज

भोजपुरी गायक गुंजन सिंह का इमोशनल करने वाला गाना 'वृद्धा आश्रम' रिलीज

भोजपुरी गायक गुंजन सिंह अपने बेहतरीन गानों के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। इनका इमोशनल करने वाला गाना ‘वृद्धा आश्रम’ रिलीज हुआ हुआ है। रिलीज होने पर सिंगर गुंजन सिंह ने कहा कि इस गाने से जो कमाई होगी उसे आश्रम को डोनेट करेंगे। गाना लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसे देखने के बाद दर्शकों की आंखें नम हो गई है।

गाने को वृद्धा आश्रम में रह रहे लोगों के बीच रिलीज किया गया. जिसकी कमाई का पैसा इस वृद्धा आश्रम को दिया जाएगा। इस जमाने में अपने मां-बाप को लोग वृद्ध आश्रम में अपने सुख शांति के लिए रख देते हैं। जिसको गायक गुंजन सिंह ने अपने गानों के माध्यम से मां-बाप के दुख दर्द को लोगों के बीच साझा किया है। साथ ही लोगों के बीच यह गाना सकारात्मक संदेश भी दे रहा है. इस गाने को गुंजन सिंह ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीज किया गया है।गाना सीधा दिल से कनेक्ट करता है. गाने को गुंजन सिंह ने आवाज दी है. गीतकार अमन अलबेला हैं. संगीतकार शिशिर पांडे हैं. निर्देशक सुशांत सिंह एवं कुमार चंदन हैं, विशेष सहयोग तुषार सिंह और डी आई रोहित सिंह हैं प्रोडक्शन मैनेजर प्रीतम चौधरी हैं

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस