नवरात्रि पर दुर्गा प्रतिमा पंडाल में मां दुर्गा के गाने बज रहे हैं। ऐसे में भोजपुरी के कई सितारों ने नवरात्रि पर अपना गाना रिलीज करते है। वही भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी मां दुर्गा और उनके भक्तों को खुश करने के लिए एक गाना गाया है. एक्टर खेसारी लाल यादव के इस गाने का नाम ‘लेके थरिया’ है। जो यूट्यूब पर रिलीज किया है.
खेसारी का नवरात्रि स्पेशल गाना
भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘लेके थरिया’ यूट्यूब पर आते ही आग की तरह फैल गया है. म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस पल्लवी सिंह नजर आ रही हैं. इस गाने में खेसारी और पल्लवी दोनों ही मां दुर्गा की भक्ति में और उनकी महिमा में मगन होकर झूम रहे हैं. इस गाने को ‘ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन- भोजपुरी’ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गीत के बोल कृष्ण बेदर्दी ने लिखे हैं. वहीं म्यूजिक आर्या शर्मा का है और वीडियो को पवन पाल ने डायरेक्ट किया है। इस गाने को अभी तक लगभग लाखो व्यूज मिल चुके हैं. लोगों को खेसारी का ये गाना खूब पसंद आ रहा है.।