Bhojpuri News:: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार पवन सिंह एक बार फिर से विवादों में घिरे दिख रहे हैं. पटना के कदमकुआं थाना में पवन सिंह के खिलाफ हत्या की धमकी देने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि महिला यूट्यूबर बबीता मिश्रा ने पवन सिंह पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है।
महिला यूट्यूबर बबीता मिश्रा ने बताया है कि 23 सितंबर की रात करीब 9.30 बजे वो बहादुरपुर ओवरब्रिज से अपने न्यूज चैनल की गाड़ी से ड्राइवर उमेश राय के साथ घर लौट रही थीं. इसी दौरान 2 बाइक पर सवार चार लोग पहुंचे और उनकी गाड़ी को रोक दिया. बाइक पर सभी बदमाशों ने हेलमेट लगा रखा था. कट्टा दिखाते हुए उन्होंने कहा कि- ‘पवन सिंह के बारे में किसी भी न्यूज वाले को इंटरव्यू देना बंद कर दो। अपने सोशल अकाउंट से कुछ भी नहीं कहोगी. पवन भइया बहुत गुस्से में हैं। और धमकी दिए कि पवन भइया के बारे में उल्टा सीधा बोलना बंद कारो, नहीं तो तुम्हारे सिर) में गोली मार देंगे. धमकी देने के बाद चारों बाइक से भाग निकले.