भोजपुरी में कई हिट फिल्में दे चुके निर्माता निशांत उज्जवल की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म दो दर्जन से अधिक सिनेमा घरों में रिलीज किया गया है। फिल्म को पहले दिन शानदार प्रर्दशन किया। सारे शो हाउस फुल चल रहे हैं। इस साल रिलीज फिल्मों में सबसे अच्छा कलेक्शन इस फिल्म को मिला है। इस साल की फिल्म खेसारीलाल यादव की प्रेम की पुजारिन, प्यार के बंधन, सन ऑफ बिहार, निरहुआ की जान लेबू, फसल चिंटू पांडेय की हिंदुस्तानी जैसी फिल्में अच्छा प्रदर्शन नही कर सकी। लेकिन कभी खुशी कभी गम ने इस भीषण गर्मी के बावजूद भी 80 फीसदी से अधिक की कलेक्शन की है। इस फिल्म को लेकर निर्माता निशांत उज्जवल ने कहा कि शंकर टॉकीज सीतामढ़ी, संगीत मोतिहारी, नेशनल हाजीपुर, पंकज छपरा, सपना आरा, मीरा सहरसा हर जगह से फिल्म को लेकर बंपर ओपनिंग मिली है। भोजपुरी फिल्मों के युवा सुपर स्टार, रोमांस के किंग, भोजपुरी शाहरुख खान प्रदीप पांडेय चिंटू। निशांत उज्ज्वल ने फिल्म का निर्माण किया है, जिनकी भोजपुरी फिल्म माई प्राइड ऑफ भोजपुरी, जो जियो पर ब्लॉक बस्टर रही। इनकी अगली फिल्म पावर स्टार पवन सिंह के साथ सूर्यवंशम आने वाली है। उन्होंने बताया कि फिल्म कभी खुशी कभी गम फिल्म बेहद ही पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी है। इस फिल्म को सभी अपने दोस्त परिवार को जाकर सिनेमाघरों में देखें। उन्होंने कहा कि यह फिल्म अब तक बनी सभी भोजपुरी पारिवारिक फिल्मों से अलग है। फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी की आउट स्टैंडिंग अभिनय से दर्शक गदगद हैं। यह फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस की चुनिंदा फिल्मों में से एक होगी।
Related Articles
Check Also
Close