भोजपुरी

शिवानी सिंह की भोजपुरी गाना ‘फस जाईब दोसरा से में शिवानी सिंह माही श्रीवास्तव ने लूटी महफिल

शिवानी सिंह की भोजपुरी गाना 'फस जाईब दोसरा से में शिवानी सिंह माही श्रीवास्तव ने लूटी महफिल

भोजपुरी गायिका शिवानी सिंह अपनेआवाज बल पर से कम समय में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। उनके गाने को लोग काफी पंसद करते है। और अपनी अदाओं और लाजवाब ठुमकों से सबको दीवाना बनाने वाली भोजपुरी अदाकारा माही श्रीवास्तव आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सिंगर शिवानी सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी जब भी कोई गाना आता है। तो धूम मचा देता है। उनके गाने अक्सर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज किया जाता है, जिसे काफी पसंद किया जाता है। इसी कड़ी में सिंगर शिवानी सिंह का नया भोजपुरी लोकगीत ‘फस जाईब दोसरा से’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसिल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसके वीडियो में माही श्रीवास्तव ने कमाल की अदाकारी किया है। जिसे लोग काफी पंसद कर रहे है। इस गाने मे माही श्रीवास्तव शानदार हवेली में सखियों के साथ शौक-श्रृंगार किये नजर आ रही हैं और कह रही हैं कि ‘राजा जी हो तोहरी रहनिया, देखि देखि डहकेला कनिया, अरे घन हमर रंग ना घोटाता, लागेला जहर लेखा पनिया, सवती पटवेला बाड़ा रोकड़ा से, तू जाके फँसबा जे ओकरा से, हमहू फसब कवनो छोकड़ा । सिंगर शिवानी सिंह ने इस गाने को गाकर सबका मन मोह लिया है, वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव जलवा बिखेरा है। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, संगीतकार प्रियांशु सिंह ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो निर्देशक विझेल, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस