सलमान खान का रियलटी शो Bigg Boss 18 सीजन का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था।अब ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। क्योंकि Bigg Boss 18 का प्रोमो तो सलमान खान ने प्रोमो शूट किया है। बिग बॉस के घर का इस बार थीम दिल, दिमाग और दम पर आधारित होगा। बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट को शानदार बनाने के लिए मेकर्स हर रोज किसी ना किसी सेलेब्स, यूट्यूबर को अप्रोच कर रहे हैं। हर बार बिग बॉस में 14 कंटेस्टेंट रहते थे। इस बार 20 कंटेस्टेंट आएंगे।
ये लोग बनेंगे बिग बॉस18 का हिस्सा
डॉली चाय वाला,धीरज धूपर ,शक्ति अरोड़ा ,मिस्टर फैजू ,जन्नत जुबैर ,समय रैना , किंग रैपर, अज्जू भाई ,सौरभ जोशी ,मीरा,.कृष्णा श्रॉफ,जॉन खान,रीम शेख, हर्ष बेनीवाल ,सोनल वेंगुलरकर, इनके अलावा हर रोज किसी ना किसी सेलेब्स और यूट्बर को अप्रोज किया जा रहा है।