बॉलीवुड न्यूज़

यूट्यूबर एल्विश यादव और कॉमेडियन भारती सिंह को दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में भेजा नोटिस .

यूट्यूबर एल्विश यादव और कॉमेडियन भारती सिंह को दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में भेजा नोटिस .

कॉमेडियन भारती सिंह और ‘बिग बॉस ओटीटी 2′ विनर एल्विश यादव बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। इन दोनों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मामले में भारती सिंह के पति हर्ष लिम्बाचिया को भी पुलिस ने समन भेजा है।
बता दें कि एल्विश यादव और भारती सिंह ने अपने सोशल मीडिया पेज के जरिए HIBOX नाम की मोबाइल ऐप को बढ़ावा दिया था और साथ ही जनता को अधिक मुनाफा पाने के लिए निवेश करने की सलाह दी थी. हालांकि इस ऐप में निवेश करने वाले लोगों का सारा पैस डूब गया।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि हॉयबॉक्स ऐप के जरिए सुनियोजित ढंग से धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया है।
इस मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि आरोपियों ने इस ऐप के माध्यम निवेशकों को हर दिन 5 प्रतिशत के गारंटीड रिटर्न का वादा किया गया था। उन्होंने कहा, ‘यह रिटर्न एक महीने में बढ़कर 30 से 90 प्रतिशत होता.’ उन्होंने बताया कि इस ऐप को इसी साल फरवरी में लॉन्च किया गया था और इसमें अब तक 30 हजार से अधिक लोगों ने अपना पैसा निवेश किया था. उन्होंने बताया, ‘शुरुआती 5 महीनों में तो इस ऐप में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला लेकिन जुलाई से इस ऐप से निवेशकों का एक भी रुपया रिटर्न नहीं मिला. वहीं निवेशकों को जीएसटी के साथ-साथ तकनीकी बाधाओं का हवाला दिया गया.’ कंपनी जब नोएड़ा में स्थित अपने ऑफिस को बंद करके भाग गई, तब जाकर कहीं लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज करवाई
बता दें कि मामले में 500 से अधिक शिकायतें मिली हैं, वहीं जांच के दौरान 9 लोगों ने हायबॉक्स के खिलाफ शिकायतें दर्ज करवाई हैं. फिलहाल पुलिस ने इन सभी मामलों को आईएफएससो को सौंप दिया है. मामले को लेकर डीसीपी ने कहा कि इस घटना में ईजबज और फोनपे के कर्मचारियों को मिलीभगत भी हो सकती है.

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस