बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म “रेड 2″ को लेकर काफी सुर्खियों में है। फिल्म “रेड” को अजय देवगन बहुत ही जबरदस्त रिस्पांस मिला था। अब रेड2 का फैंस इंतजार कर रहे है।फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। यह फिल्म 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस बार फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख, वाणी कपूर और रजत कपूर भी मुख्य किरदारों में नजर आयेंगे। अजय देवगन इस फिल्म में आईआरएस ऑफिसर अमय का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग दिल्ली और लखनऊ में की जायेगी। वहीं इस फिल्म को भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।